¡Sorpréndeme!

बकरी को घास चराने लाया बुजुर्ग तो निगमकर्मी बकरी को गाड़ी में भरकर ले गए, मिन्नतें करता रहा मालिक

2020-08-13 177 Dailymotion

13 साल के पारस का अंडे का ठेला उलटने के बाद एक बार फिर निगम की मनमानी का एक और वीडियो सामने आया है। वीडियो में निगमकर्मी बकरी को गाड़ी में भरकर ले जाते हैं। दरअसल लसुड़िया थाना क्षेत्र के ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर का ये वीडियो बताया जा रहा है। जहां एक बुजुर्ग बकरी को घास चराने लेकर आया था लेकिन तभी वहां अचानक निगमकर्मी पहुंचे और बकरी को गाड़ी में भरकर रवाना हो गए। बुजुर्ग मिन्नतें करता रहा, माफी मांगता रहा लेकिन निगमकर्मियों ने उसकी एक भी नहीं सुनी।