पूरे भारत में आज कृष्ण जन्माष्टमी धूम धाम से मनाई जा रही है. मथुरा के विश्राम घाट पर अकील ब्रदर्स ने अपने तरीके से मंगलगायन गाया. वहीं गोरखपुर के सूरज मिश्र व्यास ने भी अपने मधुर गीतों से कृष्ण भक्ति की.