28 अगस्त से शुरू होने वाला Lanka Premier League का पहला सीजन भी स्थगित कर दिया गया है. Sri Lanka ने शीर्ष विदेशी खिलाड़ियों की अनुपलब्धता के कारण LPL के पहले सत्र को स्थगित कर दिया. देश में महामारी के बढ़ते मामले के कारण विदेश से आने वाले लोगों को अनिवार्य रूप से 14 दिन के आइसोलेशन के दौर से गुजरना पड़ रहा है. सरकार और स्वास्थ्य मंत्रालय से मंजूरी मिलने की स्थिति में इस टी20 लीग को 28 अगस्त से शुरू होना था लेकिन विदेशी खिलाड़ियों के लिए 14 दिनों तक आइसोलेशन में रहना बड़ा मुद्दा बन गया.