कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव त्यागी का बुधवार की शाम को निधन हो गया. कांग्रेस नेता गाजियाबाद के इंदिरापुरम स्थित अपने आवास पर ही थे उन्हें अचानक से हार्ट अटैक आया जिससे उनकी मौत हो गई. राजीव त्यागी कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता थे. राजीव त्यागी की पहचान कांग्रेस के तेज तर्रार प्रवक्ताओं में की जाती थी.
#Congress #RajivTyagi #rajivtyagipassesaway