¡Sorpréndeme!

कोरोना पर भारी रहा कण-कण में कान्हा का जन्मोत्सव

2020-08-12 228 Dailymotion

जोधपुर. भगवान कृष्ण का प्राकट्योत्सव जन्माष्टमी बुधवार को घरों में पारम्परिक हर्षोल्लास के माहौल में धूमधाम से मनाया गया। मध्यरात्रि को घड़ी की सुईयां मिलते ही वैष्णव भक्तों के घरों में कृष्ण जन्म का उत्सव कोरोना महामारी पर भारी पड़ता नजर आया। उत्साह, उमंग से सरोबार माहौल में थाली एवं शंखध्वनि के बीच नंद के आनंद भयो....जै कन्हैयालाल की आदि जयघोष व कृष्ण संकीर्तन से घर गूंज उठे। कान्हा बने नन्हें मुन्नों के साथ परिवार के सदस्यों ने ठाकुरजी से कोरोना महामारी को जल्द जड़मूल से खत्म करने की प्रार्थना की। जन्माष्टमी का व्रत रखे वैष्णव भक्तों ने कृष्ण प्राकट्योत्सव के बाद ही पंजीरी सेवन कर पारणा किया। चौपासनी श्याम मनोहर प्रभु मंदिर, कटला बाजार स्थित कुंज बिहारी मंदिर, जूनी धान मंडी गंगश्यामजी मंदिर व बालकृष्ण लाल मंदिर, गीताभवन चक्रधारी मंदिर, रातानाडा कृष्ण मंदिर, शास्त्रीनगर सी सेक्टर कृष्ण मंदिर, पाललिंक रोड राधाकृष्ण मंदिर में पुजारियों ने पंचामृत अभिषेक किया। अंतरराष्ट्रीय श्रीकृष्ण भावनामृत संघ इस्कॉन की ओर से तनावड़ा फ ांटा स्थित श्री राधा गोविंद मंदिर में आयोजित जन्माष्टमी महोत्सव में ठाकुरजी का अभिषेक और राधाकृष्ण विग्रह का विशेष शृंगार किया गया। दर्शनार्थियों का मंदिर परिसर में प्रवेश पूर्णतया वर्जित रहा एवं इसलिए सभी कार्यक्रमों का लाइव प्रसारण इस्कान जोधपुर के फेसबुक पेज एवं यूट्यूब चैनल पर किया गया।

यहां भी हुए आयोजन

मधुबन बासनी स्थित मधुकेश्वर महादेव मन्दिर में जन्माष्टमी पर भगवान श्रीकृष्ण, भगवान जगन्नाथ, बलभद्र जी व माता सुभद्रा की विशेष झांकी का आयोजन किया गया। मन्दिर के मुख्य पुजारी राजेन्द्र प्रसाद दाधीच ने बताया कि लड्डू गोपाल और भगवान जगन्नाथ, बलभद्र व माता सुभद्रा एवं राधा-कृष्ण का विशेष शृंगार व फूल मंडली सजाई गई। विद्याश्रम इंटरनेशनल स्कूल की ओर से जन्माष्टमी के उपलक्ष्य में प्रत्येक विंग से विद्यार्थियों ने विविध गतिविधियों में अपनी रचनात्मकता और कौशल का प्रदर्शन किया। समस्त विद्यार्थियों ने अपनी रचनात्मकता को ऑडियो वीडियो और फोटोग्राफ्स के रूप में साझा किया। संस्था प्रधान विनय कुमार जैन व प्राचार्य भारती स्वामी ने विद्यार्थियों की ओर से आपदा को अवसर में बदलने के इस प्रयास सराहा। कुड़ी भगतासनी हाउसिंग बोर्ड 8 एफ सेक्टर स्थित गोकुलेश्वर महादेव मंदिर में जन्माष्टमी पर्व हर्षोल्लास से मनाया गया। पाल रोड स्थित जैन एन्क्लेव सोसाइटी में प्रशासन की गाइडलाइन की पालना करते हुए सोसाइटी सदस्यों ने जन्माष्टमी धूमधाम से मनाया । क्षेत्र के भंवरलाल बाहेती ने बताया मध्य रात्रि लोग अपने घर के बाहर शंखानंद कर थालियां बजाकर कान्हा के आगमन की खुशियां जताई।

विवेक विहार में मनाई जन्माष्टमी

. कृष्ण जन्माष्टमी के उपलक्ष में बुधवार को आर्य समाज, सांगरिया की ओर से विवेक विहार खेल मैदान में देवयज्ञ का आयोजन किया गया। आर्य वीर दल राजस्थान के महामंत्री डॉ लक्ष्मण सिंह आर्य व जोधपुर के अध्यक्ष हरि सिंह आर्य ने संबोधित किया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रतिष्ठा सिंह ने कवि रामधारी सिंह दिनकर रचित कविता रश्मिरथी का पाठ कर किया गया। संचालन मदन गोपाल आर्य ने किया। आर्य समाज प्रधान सुरेंद्र सिंह ने आभार जताया।