मक्सी में बिजली चोरी करते उपभोक्ता रंगे हाथ पकड़ाया
2020-08-12 57 Dailymotion
मक्सी में विद्युत वितरण केंद्र के अधिकारी श्री राजाराम खरोले ने एक उपभोक्ता को बिजली चोरी करते रंगे हाथों पकड़ा। उन्होंने कहा कि बकाया वसूली के दौरान यह मामला सामने आया। एक उपभोक्ता केबल में से बिजली कट करके चला रहा था, जिसका प्रकरण बनाया गया।