¡Sorpréndeme!

देवास ननि की टीम पहुची अतिक्रमण हटाने

2020-08-12 3 Dailymotion

देवास। उज्जैन रोड पर मरीमाता चौराहा पर ठेले वालों को हटाने के लिए निगम स्वास्थ्य निरीक्षक आरएस केलकर के अमले के साथ पहुंचे। नगर निगम की टीम ने ठेले को पलटा दिया गया जिससे फल नष्ट हो गए।ठेले संचालको ने इसका विरोध किया तो आदेश मिलने का हवाला दिया। साथ ही निगम टीम ने सख्त चेतावनी दी कि कल से यहां पर कोई भी ठेला नहीं लगाएगा। इन लोगों का कहना था कि रोज 5 रुपए की रसीद भी नगर निगम से कटवाते हैं और ऊपर से 100-200 रुपए भी अलग से ले जाते हैं। निगम की टीम का कहना था कि लोगो ने लिखित में शिकायत की थी जिसके बाद कार्रवाई के निर्देश दिए थे।