¡Sorpréndeme!

Virat Kohli की मां को नहीं पसंद थी स्लिम बॉडी, फिटनेस से थी टेंशन

2020-08-12 6 Dailymotion

Team India के कप्तान Virat Kohli अपनी फिटनेस को लेकर काफी गंभीर रहते हैं. विराट अपनी बॉडी को स्लिम और फैटफ्री रखने के लिए खूब मेहनत करते हैं लेकिन कप्तान की मां को उनकी स्लिम और फैटफ्री बॉडी देखकर काफी चिंता होती थी. विराट कोहली की मां Saroj Kohli को उनकी स्लिम बॉडी देखकर लगता था कि वे कमजोर पड़ते जा रहे हैं. विराट की मां को लगता था कि उनकी सेहत ठीक नहीं है और वे बीमार पड़ रहे है. टीम इंडिया के कप्तान ने बताया कि फिटनेस को लेकर मां को समझाना काफी मुश्किल था.
#ViratKohli #ViratKohliFitness #TeamIndia #BCCI