¡Sorpréndeme!

बिहार से लेकर असम तक बाढ़ का कहर

2020-08-12 1 Dailymotion

बिहार से लेकर असम तक सैलाब से नदियां बेकाबू होकर शहर और गांव में कहर बरपा रही हैं. भारत के अलावा चीन भी जल प्रलय का सामना कर रहा है. दरभंगा में मेडिकल कॉलेज में बाढ़ का पानी घुस गया है. वहां सेना की मदद ली जा रही है और हेलीकॉप्‍टर से खाने का सामान जरूरतमंदों तक पहुंचाया जा रहा है.
#FloodsInAssam #FloodsInBihar #Floods #Bihar #Assam #China #MedicalCollege #Darbhanga #Helicopter