अयोध्या में राम मंदिर के शिलान्यास के बाद सुप्रीम कोर्ट के फैसले को लेकर मुनव्वर राणा के बयान से राजनीति तेज हरे गई है. मुनव्वर राणा ने बड़ा आरोप लगाते हुए कहा, एक राज्यसभा सीट के लिए जस्टिस रंजन गोगोई ने इस तरह का फैसला दिया. मुनव्वर राणा ने यह भी कहा कि जस्टिस रंजन गोगोई को राज्यसभा नहीं जाना चाहिए था. सवाल उठता है कि भड़काऊ बयानों के पीछे विवाद खड़ा करने की साजिश है?
#मुनव्वर_राणा_जवाब_दो #DeshKiBahas #MunawwarRana #ayodhyaramtemple