¡Sorpréndeme!

मुंबई पुलिस और बिहार पुलिस का टकराव गलत: उज्ज्वल निकम

2020-08-12 53 Dailymotion

सीनियर वकील उज्जवल निकम ने कहा कि  मैं मानता हूं कि जो भी मुंबई में हो रहा है उससे पूरा देश व्यथित है. हमें भावनाओं से काम नहीं लेना चाहिए जो कुछ सच हो वो करना चाहिए. मुंबई पुलिस और बिहार पुलिस का टकराव भी गलत है. मुंबई पुलिस ने बताया कि जब पुलिस इन्क्वाइरी कर रही थी तो उसमें उन्हें कोई खास मामला नहीं दिखा इसलिए एफआईआर दर्ज नहीं की गई. 
#JusticeForSushant #DeshkiBahas #sushantsinghsuicisecase #Rheachakraborty