¡Sorpréndeme!

मुंबई पुलिस 54 दिनों में सुशांत सिंह मामले में FIR तक दर्ज करा नहीं पाई : सुदेश वर्मा

2020-08-12 1 Dailymotion

BJP प्रवक्ता सुदेश वर्मा ने कहा कि कहते हैं कि बिना आग के धुंआ नहीं उठता है लेकिन यहां पर तो आग लगने के बाद भी धुंआ नहीं उठने का दावा किया जा रहा है. आखिर मुंबई पुलिस ने 54 दिनों तक क्या करती रही जो एफआईआर तक नहीं दर्ज कर पाई. कैसे बिना जाने ही ये बोल दिया गया कि सुशांत सिंह राजपूत ने आत्महत्या की.
#JusticeForSushant #DeshkiBahas #sushantsinghsuicisecase #Rheachakraborty