¡Sorpréndeme!

लखनऊ: इस्कॉन मंदिर में सुबह हुई मंगला आरती

2020-08-12 8 Dailymotion

आज जन्माष्टमी की मंगला आरती (सुबह 4:30) बजे इस्कॉन मंदिर लखनऊ में की गयी। हालांकि इस बार कोरोना के प्रकोप के चलौए सीमित लोगों की मौजूदगी में हुई। इस दौरान भक्तों की मौजूदगी खली। दरअसल, कोरोना संकट में भक्तों के प्रवेश पर अभी भी पाबंदी हैं।