¡Sorpréndeme!

चोरों ने दीवार काटकर पार किया लाखो का माल, सोती रही पुलिस

2020-08-12 7 Dailymotion

उन्नाव। सोती रही पुलिस चोर करते रहे चोरी, चौकी से चंद कदम की दूरी पर चोरी की हुई घटना। मेडिकल स्टोर सहित दो दुकानों को चोरों ने बनाया निशाना। बीस हजार की नगदी समेत लगभग बीस हजार का सामान चोरी। दुकानों के पीछे सेंध करके चोरी को दिया अंजाम।चोरी घटना को लेकर क्षेत्रीय दुकानदारों में दहशत।थाना फतेहपुर चौरासी क्षेत्र के ऊगू गाँव की घटना।