¡Sorpréndeme!

दो माह पहले ही लगी थी एएओ की नौकरी

2020-08-11 683 Dailymotion

दो माह पहले ही लगी थी एएओ की नौकरी

- चेहरे पर धारदार हथियार से वार कर हत्या, कटर मशीन से शरीर काट डाला

जोधपुर.
नागौर जिले की डेगाना तहसील में खुड़ी पण्डवाला में कृषि विभाग के एएओ चरणसिंह उर्फ सुशील जाट की हत्या किसी धारदार हथियार से चेहरे पर घातक वार से की गई। उसकी एक आंख बाहर आई हुई है। पुलिस को अंदेशा है कि उसकी कहीं और जगह हत्या व कटर मशीन से शरीर को काटकर सीवरेज लाइन में बहाया गया है। हत्या का कारण व हत्यारों का पता नहीं सका है।
पुलिस ने बताया कि कि मृतक चरणसिंह दो माह पहले ही कृषि विभाग में एएओ (डबल एओ) पद पर नियुक्त हुआ था। वह डेगाना के पास खुड़ी पण्डवाला में कार्यरत था। वह दस अगस्त से लापता था। परिजन ने उसके शव की पहचान की।

सीवरेज लाइन में देर रात तक धड़ की तलाश
पुलिस ने प्लांट में आने वाली सीवरेज लाइन की जांच की। सारण नगर के पास सीवरेज लाइन का एक मैन हॉल खुला मिला। पुलिस, एफएसएल व एमओबी ने वहां जांच की। डॉग स्क्वॉयड से भी मदद ली जा रही है। आस-पास के सीसीटीवी कैमरों के फुटेज भी चेक किए जा रहे हैं। पुलिस ने नगर निगम कर्मचारियों की मदद से धड़ की तलाश शुरू कराई। प्लांट पर लगी जेट मशीनों से पाइप लाइनों में प्रेशर से पानी डालकर धड़ की तलाश के प्रयास किए जा रहे हैं। देर रात तक आस-पास के क्षेत्र में सीवरेज लाइनों में धड़ की तलाश के प्रयास किए जा रहे थे।