¡Sorpréndeme!

जुते में था सांप, पन्ना एसपी ने हाथ डाला तो काट लिया, अब पूरी तरह स्वस्थ

2020-08-11 257 Dailymotion

पन्ना एसपी मयंक अवस्थी को जूता पहनने के दौरान सांप ने काटा। जबलपुर में डॉक्टरों को दिखाया, अब पूरी तरह स्वस्थ। कल जब जूता पहनने लगे तो जूते में सांप घुसा था। उसी समय उन्होंने मोजा समझकर हाथ जूते में डाल दिया और सांप ने काट लिया।