¡Sorpréndeme!

औरैया: आर्य नगर अजीतमल में कोरोना ने दी दस्तक

2020-08-11 1 Dailymotion

औरैया में कोरोना का कहर लगातार जारी हैं। जहां नगर पंचायत बाबरपुर अजीतमल के वार्ड आर्य नगर में एक महिला संक्रमित पाई गई है। जिससे उनके घर को और गली को सील कर दिया गया है। संक्रमित मिलने के बाद से इलाकें के रहवासियों में खौफ हैं।