¡Sorpréndeme!

Flood 2020: बाढ़ की चपेट में आए गोरखपुर के 112 गांव, देखें रिपोर्ट

2020-08-10 25 Dailymotion

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में नदियों के उफनाने से बाढ़ का पानी 22 और गांवों में घुस गया है। इससे पहले बाढ़ प्रभावित गांवों की संख्या 80 थी, जो बढ़कर 112 हो गई है। इसमें से 45 गांव पूरी तरह बाढ़ के पानी से घिरे हैं। इन गांवों से संपर्क टूट गया। अब नाव से आने-जाने का सहारा ही बचा है। पहले 21 गांव पानी से पूरी तरह घिरे थे।
#Flood #Uttarpradesh #Gorakhpur