¡Sorpréndeme!

घायल पिता को ठेले पर लादकर थाने पहुंचा मासूम, जिला अस्पताल ने न​हीं मंगाई एंबुलेंस- VIDEO

2020-08-10 1,023 Dailymotion

सन्तकबीरनगर। उत्तर प्रदेश के सन्तकबीरनगर ज़िले में एक शख्स को कुछ दबंगों द्वारा मारा-पीटा गया। उसे घायलावस्था में उसका मासूम बेटा केले बेचने वाले ठेले पर लादकर थाने ले गया। ठेले पर उस शख्स की पत्नी और तीन और बच्चे भी थे। इस तरह छोटे से परिवार के छह सदस्य हो गए। शख्स के चारों बच्चे काफी छोटे थे। जिनकी मदद करने वाला कोई न था।