¡Sorpréndeme!

Entertainment: मशहूर टीवी अभिनेता समीर शर्मा ने की आत्महत्या, पंखे से लटका मिला शव

2020-08-06 8 Dailymotion

मशहूर टीवी अभिनेता समीर शर्मा (Sameer Sharma) ने मुंबई में अपने घर पर आत्महत्या कर ली है. कई मशहूर टीवी सीरियल में काम कर चुके अभिनेता समीर शर्मा (Sameer Sharma) का शव घर में पंखे से लटका पाया गया है. समीर शर्मा (Sameer Sharma) 'ये रिश्तें हैं प्यार के', 'क्योंकि सास भी कभी बहु थी' जैसे सीरियल में काम कर चुके हैं. खबरों के मुताबिक दो दिन पहले उन्होंने खुदकुशी की थी. पुलिस को अभी कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है.
#TV #Sameersharma #Sameersharmasuicide