¡Sorpréndeme!

सपा नेता विशाल अर्कवंशी बने हरदोई जिला सचिव

2020-08-06 23 Dailymotion

सण्डीला तहसील क्षेत्र सण्डीला ग्राम कुरना निवासी विशाल अर्कवंशी को समाजवादी पार्टी की हरदोई जिला कार्यकरणी में जिला सचिव मनोनीत किया गया है। कार्यकरणी की लिस्ट जारी होने के बाद सण्डीला में जिला सचिव विशाल अर्कवंशी के समर्थकों में ख़ुशी की लहर दौड़ गयी। सपा नेताओ में मोहम्मद तालिब, करन सिंह, ज्ञान सिंह, सुधांशू पाण्डे आदि एक दूसरे का मुँह मीठा करा कर एक दूसरे को बधाई दी।