मंदसौर जिले के गरोठ नगर के रहने वाले अभिनव चौधरी यूपीएससी में पास हो गए। जैसे ही रिजल्ट आया नगर खुशियों से सरोबार हो गया। माता पिता और भाई बहनों को फोन पर बधाई संदेश व सोशल मीडिया पर बधाई संदेश का सिलसिला चल पड़ा। अभिनव चौधरी बचपन से ही प्रतिभाशाली हैं उनके पिता संघ से जुड़े हुए हैं और गरोठ पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष भी रह चुके हैं। 5 वर्षों से निरंतर यूपीएससी की तैयारी में लगे हुए थे जिनकी प्राथमिक शिक्षा गरोठ के शिशु मंदिर में हुई थी, उसके बाद पढ़ने का दौर चलता रहा और आज इनका सिलेक्शन भारत प्रशासनिक सेवा यूपीएससी में हो गया। गरोठ क्षेत्र के लिए यह बहुत ही बड़े गौरव का विषय है कि क्षेत्र से पहली बार किसी बालक का यूपीएससी में सिलेक्शन हुआ है। अब इनकी ट्रेनिंग मसूरी में होगी उसके बाद इनको कौन से विभाग में जाना है तय होगा,और लोक प्रशासन की सेवा करनी होगी। इस पढ़ाई में अभिनव अपने परिवार व माता-पिता का श्रेय सबसे अधिक मानते हैं। उनकी प्रेरणा से ही आज अभिनव ने अभिनव प्रदर्शन कर यूपीएससी क्लियर की है।