लखनऊ। 5 अगस्त, दिन बुधवार वो ऐतिहासिक दिन है जब करोड़ो राम भक्तों का सपना पूरा होने जा रहा है। क्योंकि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी साढ़े 12 बजे के करीब मंदिर के गर्भगृह में चांदी की ईंट रखकर भव्य मंदिर निर्माण की नींव रखेंगे। इसके लिए अयोध्या सज-धजकर तैयार है। वहीं, इस दृश्य का साक्षी बनने के लिए हर कोई लालायित है। इसी कड़ी में साधु का वेशभूषा बदलकर अयोध्या जा रहे मुस्लिम कारसेवक मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष आजम खान लखनऊ पुलिस ने हिरासत में लिया।