¡Sorpréndeme!

बिजली का पोल दे रहा है हादसे को दावत, लेकिन बिजली विभाग नहीं दे रहा ध्यान

2020-08-04 7 Dailymotion

ग्राम कीरतपुरा में बिजली विभाग का पोल दे रहा है हादसे को दावत लेकिन बिजली विभाग नहीं दे रहा है ध्यान। स्थानीय लोगों को सता रहा है अपनी जान का खतरा। वहां पर रहने वाले ग्रामीणों ने बताया है कि बिजली के पोल से हम लोगों को अपनी जान का खतरा बना रहता है। इस संबंध में हमने बिजली विभाग को भी अवगत कराया है लेकिन बिजली विभाग का कोई भी कर्मचारी हमारी समस्या का समाधान करने को तैयार नहीं होता। अब देखना यह होगा बिजली विभाग का कोई भी अधिकारी गांव की तरफ ध्यान देता है या नहीं।