¡Sorpréndeme!

इस कंपनी ने लॉन्च की Corona के लिए रेमडेसिवीर दवा, इतनी है एक शीशी की कीमत

2020-08-04 111 Dailymotion

जुबिलेंट लाइफ साइंसेज ने ऐलान किया कि उसकी सहायक कंपनी जुबिलेंट जेनेरिक्स ने कोरोना वायरस के मरीजों के लिए रेमडेसिवीर का इंजेक्शन लॉन्च किया है। कंपनी ने इस दवा का नाम ‘JUBI-R’ रखा है, जिसकी कीमत 4,700 रुपये प्रति वायल होगी। बता दें, 100 mg के वायल को कंपनी देश में कोरोना वायरस का इलाज मुहैया करा रहे 1,000 अस्पतालों को उपलब्ध कराएगी।
#Corona_medicine # Covid19