अलीगढ़। उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले में एक हैरान कर देने वाला मामला संज्ञान में आया है, जिस सनुकर आपके भी होश उड़ जाएंगे। दरअसल, अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (एएमयू) के जाकिर हुसैन कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग के बाहर इंडियन एयरफोर्स के प्रतीक रूप में खड़े फाइटर प्लेन को बेचने के लिए किसी ने ओएलएक्स पर विज्ञापन डाल दिया। इस बात की जानकारी मिलने के बाद विश्वविद्यालय में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में विश्वविद्यालय प्रशासन ने इसकी शिकायत जिला प्रशासन और पुलिस के आईटी सेल को दी। हालांकि अब यह पोस्ट सोशल मीडिया से डिलीट कर दिया गया है।