¡Sorpréndeme!

नाती ने दादी को सीने में कांच घोंपकर मार डाला, नशे के लिए मांगता था रुपए

2020-08-04 3,676 Dailymotion

मंडी। हिमाचल प्रदेश के जिला मंडी गोहर में एक युवक ने अपनी दादी की जान ले ली। दादी के सीने पर उसने कांच घोंप दिया। जिससे दादी तड़पने लगी और घर में उसका खून बहने लगा। युवक का बाप अपनी मां को फौरन हॉस्पिटल ले गया। मगर, उसकी जान नहीं बच पाई। चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया।