¡Sorpréndeme!

भोपाल अनलॉक पर बोले गृहमंत्री, अब सब जनता के हवाले, सरकार जो कर सकती थी वो हमने किया

2020-08-04 23 Dailymotion

आज से भोपाल में 10 दिन से जारी लॉकडाउन को खत्म कर दिया गया है। भोपाल अनलॉक पर मीडिया से मुखातिब होकर गृहमंत्री डॉक्टर नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि अब हमने जनता के हवाले सब छोड़ दिया है वो सावधानी बरतें। सरकार जो कर सकती थी वो किया है। ऑक्सीजन वेंटिलेटर ओर दवाई फ्री दे रही है। लेकिन आप इस फ्री तक न पहुंचे, इतनी जिम्मेदारी जनता की है।