¡Sorpréndeme!

इस पुलिस अफसर ने रक्षाबंधन को दिया नया रूप, पुलिस अफसर अनोखा अंदाज

2020-08-03 218 Dailymotion

इस पुलिस अफसर ने रक्षाबंधन को दिया नया रूप, पुलिस अफसर अनोखा अंदाज
#lockdown #coronavirus #corona #nayaroop #police #anokhaandaaz #police
कानपुर देहात-कोरोना संकटकाल एवं त्यौहारों के चलते पुलिस कर्मियों को प्रत्येक वर्ष त्यौहारों पर डयूटी पर रहना आवश्यक होता है। सच कहा जाए तो लोगों के त्यौहारों को और अधिक खुशहाल बनाने के लिए अपनी खुशियों को न्यौछावर करते हैं पुलिसकर्मी। खुद के घर परिवार में बहनों सहित परिवार के लोग इंतजार ही करते रह जाते हैं लेकिन उनकी परवाह किए बगैर अपने कर्तव्य पर अडिग रहते हैं। इस दौरान कानपुर देहात के रसूलाबाद थाने में तैनात सब इंस्पेक्टर अनूप पांडेय ने राखी का त्यौहार डयूटी पर रहकर कुछ इस तरह मनाया कि लोग देखते ही रह गए। कई बहनों को भाई तो अनूप पांडेय को कई बहनों का प्यार मिला। उन्होंने राह से गुजरती सभी महिलाओं को अपनी बहन मान लिया और सभी से राखी बंधवाई। जिसके बाद उन्हें मिष्ठान वितरित कर फेस मास्क भी दिए। लोग जमकर तारीफ कर रहे हैं।