¡Sorpréndeme!

तपती दुपहरी की भीषण गर्मी में तप पर बैठा किसान

2020-08-02 2 Dailymotion

आगरा। शमशाबाद के गाँव इनायतपुर के किसान तारा चंद भगतजी बैठे है तप पर। तप पर बैठा किसान तपती दुपहरी की भीषण गर्मी में भी लगातार जारी है व्रत। पिछले 24 घण्टे से लगातार बिना अन्न जल धारण किए तप पर बैठा है किसान। प्यासी धरती के लिए पानी की पुकार को किया जा रहा है तप। क्षेत्र में बारिश न होने से परेशान हैं किसान।