¡Sorpréndeme!

48 घण्टे के लिए जयसिंहपुर कोतवाली हुई सील

2020-08-02 5 Dailymotion

सुल्तानपुर जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों के मिलने का सिलसिला लगातार जारी है। शुक्रवार को जयसिंहपुर कोतवाली के एक कांस्टेबल की जांच रिपोर्ट भी कोरोना पॉजिटिव आई है। जिसके चलते कोतवाली को दो दिन (48घण्टे)के लिए सील कर दिया गया। कोतवाली को सैनिटाइज कराने के साथ ही कांस्टेबल के संपर्क में आये लोगों का सैंपल लेकर जांच के लिये लखनऊ भेजा गया है। इसके साथ ही चिकित्सकों की टीम ने पुलिस कर्मियों को होम क्वारंटीन में रहने की सलाह दी है।नोडल चिकित्साधिकारी डॉ0 दिग्विजय सिंह ने बताया कि शनिवार को संक्रमित मरीज को इलाज के लिये एंबुलेंस से कोविड केयर सेंटर भेजने के साथ ही पुलिस कर्मियों समेत 72 लोगों का मोबाइल वैन टीम द्वारा सैंपल लिया गया है। इस सम्बंध में कोतवाल भूपेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि कोतवाली परिसर व आरक्षी बैरक में फायर कर्मियों ने सेनेटाइजेशन का कार्य किया है। जानकारी देते हुये उन्होंने आगे बताया कि एसपी के निर्देश पर 48 घण्टे के लिये कोतवाली को सील कर दिया गया है। 48 घण्टे तक कोतवाली के समस्त कार्य सेमरी चौकी से सम्पादित होंगे।