¡Sorpréndeme!

नेपाल के पानी ने लोगों को इस तरह रहने को किया मजबूर

2020-08-01 149 Dailymotion

नेपाल के पानी ने लोगों को इस तरह रहने को किया मजबूर
#lockdown #coronavirus #corona #pani #nepal #badh
नेपाल से छोड़े जा रहा पानी बाराबंकी जिले के तराई क्षेत्र में कहर बरपा रहा है। उफनाई सरयू तीन तहसील क्षेत्रों के सैकड़ों गांवों में कहर बरपा रही है। लोगों के घरों में कई फिट तक पानी भरने से हजारों की आबादी संकट में है। लोग अपने-अपने घरों को छोड़कर तटबंध पर शरण ले रहे हैं। वहीं इस बीच बाढ़ के पानी की चपेट में आने से कई गावों के संपर्क मार्ग बह गया। इससे उन रास्तों से गांव के लोगों का आवागमन पूरी तरह से ठप हो गया है। चारों तरफ बाढ़ ने ऐसा हाहाकार मचा रखा है कि कई गावों में तो लोग नाव पर ही अपनी जिंदगी गुजारने को मजबूर हैं। हालात ऐसे हैं कि महिलाएं नाव के ऊपर ही किसी तरह चूल्हा जलाकर अपना और अपने परिवार का पेट भर रही हैं।