¡Sorpréndeme!

हिस्ट्रीसीटर चला रहा था अवैध तमंचा फॉक्ट्री

2020-08-01 50 Dailymotion

हिस्ट्रीसीटर चला रहा था अवैध तमंचा फॉक्ट्री
#lockdown #coronavirus #corona #avaidh#tamancha #factory
मुज़फ्फरनगर में थाना मीरापुर पुलिस ने अपनी ही नाकामी का ढिंढोरा पीटकर उसे कामयाबी में बदलने का दावा किया है जिसमे थाना क्षेत्र का एक टॉप टेन अपराधी और हिस्ट्रीसीटर बदमाश तमंचा फॉक्ट्री चलाता मिला जिसे पुलिस ने भारी मात्रा में बने व अधबने तमंचे और तमंचे बनाने के उपकरण बरामद किये है पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया है बड़ा शवाल ये है कि थाने का हिस्ट्रीसीटर बदमाश क्षेत्र में तमंचा फॉक्ट्री चला रहा था और पुलिस को उसका कानो कान भी पता नही चल सका जबकि नियमानुआर इस तरह के अपराधी को लेकर पुलिस गंभीर रहती है और उसकी हर गतिविधियों पर दिन-रात नजर बनाए रखती है मगर यहां पुलिस की बड़ी लापरवाही सामने आई है मामला थाना मीरापुर क्षेत्र के गांव सिकन्दरपुर का है। गांव निवासी अफजाल पुत्र हसन थाने का टॉप टेन अपराधी है। शुक्रवार को पुलिस टीम दिल्ली पौड़ी राजमार्ग स्थित सैनी भट्टे पर वाहनों की चैकिंग कर रही थी। पुलिस को सूचना मिली कि सिकन्दरपुर निवासी अफजाल गांव के जंगल में तमंचे की फैक्ट्री चलाकर तमंचे बना रहा है।