¡Sorpréndeme!

मुस्‍लिम समाज तय करे, किसके नाम पर हो मस्‍जिद : विवेक श्रीवास्‍तव

2020-07-31 11 Dailymotion

अयोध्या में नई 'बाबरी' स्‍वीकार नहीं, मस्जिद बने मगर बाबर का नाम न रहे, मस्जिद ट्रस्ट से अयोध्या के मुस्लिम क्यों नाराज? अयोध्या में बने मस्जिद ट्रस्ट पर उठे सवाल, संतों की अपील- अयोध्या में बाबर के नाम पर न बने मस्जिद. लेफ्ट नेता विवेक श्रीवास्तव ने कहा, किसके नाम पर मस्जिद होगा, यह फैसला मुस्लिम पक्ष लेगा. इस भारत में आप राम के प्रतीक बन रहे हैं तो कोई भेदभाव नहीं होना चाहिए. मैं किसी धर्म और भगवान को नहीं मानता हूं.
#हिंदुस्तानमेंबाबरी_क्यों #DeshKiBahs #RamTemple #Ayodhya