¡Sorpréndeme!

एएसआई के ऊपर बोलेरो चढ़ाने का प्रयास, पांव हुआ फ्रैक्चर, चालक ले भागा बोलेरो

2020-07-31 1,575 Dailymotion

जोधपुर. जलजोग चौराहे के पास यातायात पुलिस के इशारे के बावजूद भाग रही बोलेरो को एएसआई के रोकने के बावजूद चालक ने गुरुवार को ऊपर चढ़ाने का प्रयास किया। बोनट पर गिरे एएसआई को चालक ने कुछ दूर तेज ब्रेक लगाकर नीचे गिराया और बोलेरो ले भागा। पांव में फ्रैक्चर के चलते एएसआई को मथुरादास माथुर अस्पताल में भर्ती कराया गया।