¡Sorpréndeme!

इंदौर के Treasure Town के रहवासी परेशान, ये है वजह

2020-07-31 101 Dailymotion

इंदौर के Treasure Town के रहवासी परेशान हैं। क्योकिं कॉलोनी जाने के बीच रास्ते के दोनों ओर विद्युत उपकरण लगा दिए गए हैं, जिनके कनेक्शन का तार बीच रोड़ पर पड़ा रहता है। जिससे आए दिन दुर्घटना का डर बना रहता है। रहवासियों ने कई बार इसकी शिकायत भी की लेकिन अभी तक कोई हल नहीं निकला।