¡Sorpréndeme!

बदमाशों ने ऑटो से घर जा रहे परिवार को लूटा, महिला से की बलात्कार की कोशिश

2020-07-30 24 Dailymotion

हौसला बुलंद बदमाशों ने अस्पताल से बेटे का इलाज करा के ऑटो से घर जा रही महिला को मारपीट कर नकदी व जेवर लूटा, की रेप कि कोशिश। तीन नामजद तथा तीन अज्ञात के खिलाफ़ लूट की धारा में मुकदमा दर्ज एक को लिया हिरासत में, क्षेत्र में दहशत। चौरी थाना क्षेत्र में अपराध की बाढ़ सी आ गई है। अपराधी निर्भय होकर अपराध कर रहे हैं। पुलिस हाथ पर हाथ धरे बैठी है लोगो की रात की नींद हराम हो गई। बीती रात 9:30 बजे ऑटो से अपने असाध्य बेटे का इलाज करा पति के साथ घर जा रही महिला के साथ बाइक सवार बदमाशों ने मारपीट कर नगदी और जेवरात लूट लिए वही महिला के साथ रेप करने की कोशिश भी की। महिला के पति द्वारा शोर मचाने पर जब लोग इकट्ठा होने लगे तो बदमाश फरार हो गए। पुलिस ने देर रात लूट का मुकदमा दर्ज कर एक आरोपी को धर दबोचा। घटना के मुताबिक बुधवार की देर रात औराई थाना क्षेत्र के उदय करनपुर गांव निवासी सोनम त्रिपाठी अपने पति धनंजय त्रिपाठी के साथ ऑटो से अपने असाध्य रोग से पीड़ित बेटे गोलू का वाराणसी के बीएचयू अस्पताल से इलाज करा घर लौट रही थी। ऑटो जैसे ही शिवदासपुर मझमेटियां मार्ग के वरवां बाजार के पास महादेव कटरे के सामने पहुंचा था कि पीछे से दो बाइक पर सवार आधा दर्जन की संख्या मे पहुँचे बदमाशो ने आटो रोककर मारपीट कर महिला का बैग छीन लिए साथ ही गले से सोने की चैन, लाकेट, अंगूठी एवं बैग में रखा ₹16,500 नगद सब मिलाकर डेढ़ लाख के सामान के अलावा अस्पताल से संबंधित कागजात लूट लिए। महिला और उसके पति ने जब इसका विरोध किया तो हमलावर दोनों की जबरदस्त पिटाई किए तथा तीन बदमाश महिला से बलात्कार करने का प्रयास करने लगे।