¡Sorpréndeme!

युवक के साथ दबंग ने की मारपीट, नहीं भरने दिया पानी

2020-07-30 0 Dailymotion

आगरा थाना पिनाहट क्षेत्र के अंतर्गत गांव पडुआपुरा में सरकारी टंकी से युवक को पानी नहीं भरने दिया। विरोध करने पर दबंग ने युवक के साथ जमकर मारपीट की घायल पीड़ित ने थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। जानकारी के अनुसार थाना पिनाहट क्षेत्र के गांव पडुआपुरा निवासी शिव कुमार पुत्र राजेश का आरोप है बुधवार को वह सरकारी पानी की टंकी पर पानी भरने गया था तभी वहां पहले से मौजूद दबंग कुलदीप ने दबंगई दिखाते हुए युवक से पानी भरने से मना किया, जिसका उसने विरोध किया तो गाली गलौज करते हुए दो अन्य साथियों के साथ मिलकर डंडों से जमकर मारपीट की। जिससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल अवस्था में युवक थाने पहुंचा, आरोपियों के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने युवक की तहरीर लेकर मेडिकल कराकर मामले की जांच शुरू कर दी है।