बॉब बेहेनकन ने 27 जुलाई को अंतरिक्ष से सूर्योदय की दिल जीतने वाली तस्वीरें शेयर की। कैप्शन में उन्होंने लिखा, "स्पेस स्टेशन से सूर्योदय के शुरुआती पल। एस्ट्रोनॉट बॉब बेहेनकन ‘स्पेस एक्स मिशन’ के लिए 30 मई 2020 को लॉन्च हुए साझा कमांडर ऑपरेशन के तहत अंतरिक्ष में हैं।
#BobBehnken #NASA #Space