¡Sorpréndeme!

Madhya Pradesh: झाबुआ में महिला को पंचायत का तालिबानी फरमान

2020-07-30 212 Dailymotion

मध्यप्रदेश, झाबुआ के देवीगढ़ गांव में एक महिला को प्रेम प्रसंग के चलते तालिबानी फरमान सुनाया गया. एक विवाहिता को एक अन्य उपजाति के युवक के साथ कथित रूप से  प्रेम प्रसंग की बात से नाराज होकर देवीगढ़ की कथित सामाजिक पंचायत के लोगों ने उस महिला को सजा देने के लिए यह फरमान सुनाया कि वह अपने कंधे पर अपने पति शंकर को बैठाए और मोहल्ले में जुलूस के रूप में गुजरते हुए अपने घर तक पहुंचाए।