¡Sorpréndeme!

राजस्थान स्पीकर डॉ. सीपी जोशी-वैभव गहलोत का वीडियो वायरल, बातचीत-'30 लोग निकल जाते तो...'

2020-07-30 601 Dailymotion

जयपुर। राजस्थान में राजनीतिक संकट अभी भी बरकरार है। विधायकों की कथित खरोख्त फरोख्त के आरोप से शुरू हुआ सियासी ​घमासान डिप्टी सीएम सचिन पायलट को हटाए जाने से लेकर विधानसभा सत्र बुलाए जाने की मांग तक पहुंच गया। पूरे प्रकरण में कांग्रेस-भाजपा के कई नेताओं के बयान सुर्खियां बने।