¡Sorpréndeme!

अब अभिभावकों पर नही चलेगा स्कूलों का रौब , आमरण अनशन के आगे झुका प्रशासन

2020-07-30 165 Dailymotion

बाराबंकी में स्कूलों द्वारा अभिभावकों पर फीस जमा करने के दबाव के कारण अभिभावकों को इससे निजात दिलाने के लिए भारतीय किसान यूनियन का आमरण अनशन आज रंग लाया और अनशन स्थल पर स्वयं उपजिलाधिकारी पहुँच कर उन्हें आस्वस्त किया कि सभी स्कूलों को ऐसा न करने के आदेश दिए जाएंगे और जो आदेश नही मानेगा उस पर कार्यवाई की जाएगी । उपजिलाधिकारी ने आमरण अनशन कर रहे नेताओ को जूस पिलाकर उनका अनशन तुड़वाया ।

बाराबंकी में स्कूलों द्वारा बच्चों के अभिभावकों पर लगातार फीस जमा करने , उनकी बतायी दुकानों से ड्रेस और किताबें खरीदने का दबाव बनाया जा रहा था जिसको लेकर भारतीय किसान यूनियन ( भानु गुट ) ने आमरण अनशन शुरू कर दिया । अनशन के तीसरे दिन जिला प्रशासन ने उनकी सुध लेते हुए उनकी माँगों को मान कर उनका अनशन तुड़वाया । अनशन तुड़वाने खुद बाराबंकी के उपजिलाधिकारी ( सदर ) पहुँचे और इन नेताओं की माँगों को मान लेने का लिखित आस्वासन दिया ।

इस मौके पर अनशन कर रहे नेताओ भाकियू के प्रान्तीय प्रभारी आशू चौधरी और जिलाध्यक्ष विपुल वर्मा ने बताया कि जिले स्तर पर उनकी सभी माँगें मान ली गयी है और शाशन स्तर की माँगों को शासन में भेजने का आस्वासन जिला प्रशासन से प्राप्त हुआ है जिससे वह सन्तुष्ट है और अपना अनशन तोड़ रहे है , यदि इन मांगों के सम्बन्ध में कोई हीला हवाली होती है तो अभी यह सिर्फ आमरण अनशन था आगे प्रदेश स्तरीय आन्दोलन शुरू कर विधानसभा का भी घेराव करेंगे ।

अनशन तुड़वाने पहुँचे बाराबंकी के उपजिलाधिकारी ( सदर ) अभय पाण्डेय ने बताया कि जिले स्तर पर हल होने वाली इनकी जो शिकायते थी उनको मान ली गयी है और सभी स्कूलों को यह आदेशित किया जाएगा कि वह फीस को लेकर , कोर्स को लेकर और ड्रेस को लेकर किसी भी अभिभावक पर दबाव न बनायें , आदेश न मानने वाले स्कूलों पर यथासंभव कार्यवाई की जाएगी । जहाँ तक शासन स्तर पर हल होने वाली मांगों का सम्बन्ध है उसको शासन को भेज दिया जाएगा ।

#Barabanki #School #Abhibhavak