एक्टर राहुल राज सिंह ने कहा, ऑर्ट अगर पॉवर में कन्वर्ट हो जाता है तब वहां वो सबको चुभने लगता है. सुशांत ने किस परिस्थिति में ये किया उस बात की जांच तो जारी है. सुशांत सिंह बहुत ही बेहतरीन एक्टर था. नेपोटिज्म हमारे बॉलीवुड में अपनी शाखाएं फैला चुका है इसकी जड़ों को ढूंढना ही मुश्किल है.