¡Sorpréndeme!

राफेल के आगे कहां ठहरता है चीन का J-20 विमान?

2020-07-29 63 Dailymotion

जिन पहाड़ी इलाकों में चीन हमारे लिए अक्सर मुश्किलें खड़ी करता है, लेकिन अब ऐसा करने से पहले वो जरूर सोचेगा.. ये ताकत मिली है राफेल के आने से. अब इंडियन एयरफोर्स के पास पूरी तरह से हथियारों से लैस कॉम्बैट राफेल है. आइए जानते हैं कि राफेल में ऐसी क्या खासियत है जो इसे हर जंग का ऑलराउंडर माना जा रहा है.