अमेठी। खबर उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले से है, यहां एक नववाहिता ने अपने प्रेमी के साथ कुंए में कूद कर अपनी जान दे दी। युवती की 20 दिन पहले ही शादी हुई थी और चार दिन पहले वह अपने ससुराल से वापस अपने घर आई थी। दोनों प्रेमी युगल के शव गांव से दो सौ मीटर दूर स्थित कुंए में मिले। वहीं, ग्रामीणों ने घटना की सूचना पुलिस को दे दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शव को बाहर निकलवाकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा दिया।