कोरियायी युद्ध खत्म होने की 67वीं सालगिरह पर किमजोंग एक बार फिर सनक गया है. उसने खुला ऐलान किया है कि उसके पास परमाणु हथियार हैं और अब कोई भी जंग नहीं होगी. आइए आज देखते किम जोंग की वो तस्वीरें जिसे देख कर आप उसे किम जोंग गन कहने लगेंगे.