मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल (Madhya Pradesh Board of Secondary Education) की कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षा परिणाम का ऐलान कर दिया है। विद्यार्थी अपना परीक्षा परिणाम विभाग की वेबसाइट और ऐप पर देख सकते हैं।
कला संकाय में रीवा की खुशी सिंह ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है। खुशी ने 500 में से 486 अंक प्राप्त किए हैं। विज्ञान-गणित में मंदसौर की प्रिया ने 500 में से 495 अंक प्राप्त कर पहला स्थान प्राप्त किया है।
12वीं की परीक्षाएं 9 से 16 जून के बीच आयोजित कराई गई थीं। साइंस (बायो) संकाय में अनुष्का गुप्ता ने टॉपर लिस्ट में जगह बनाई है। उन्होंने 500 में से 490 अंक प्राप्त किए हैं। रिजल्ट करीब 68.81 प्रतिशत रहा है। सभी संकायों की मेरिट में करीब 121 विद्यार्थियों ने जगह बनाई है। मेरिट में आने वाले छात्रों को शिवराज सरकार की ओर से लैपटॉप दिया जाएगा। 85 प्रतिशत से अधिक नंबर पाने वाले विद्यार्थियों को लैपटॉप दिया जाएगा।