सुरों के बादशाह ए आर रहमान हाल ही में एक इंटरव्यू में चौंकाने वाला खुलाया किया है। संगीतकार ए.आर. रहमान के बॉलीवुड में 'गैंग' वाले बयान पर इंडस्ट्री के कई लोगों की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। कंगना रनोत की टीम ने रहमान के बयान को सपोर्ट करते हुए लिखा था कि इंडस्ट्री में हर किसी के साथ बुलिंग होती है। वहीं सिमी ग्रेवाल ने इसे शर्मनाक और निंदनीय बताते हुए लिखा कि रहमान को बॉलीवुड गुट नियोजित से दूर करते जा रहे हैं। यहां क्या चल रहा है? मुझे सदमा सा लगा। इससे पहले फिल्ममेकर शेखर कपूर ने भी रहमान के इंटरव्यू को पोस्ट करते हुए लिखा था,'ऑस्कर बॉलीवुड में किस ऑफ डेथ के समान है। ये अवॉर्ड साबित करता है कि तुम्हारे अंदर इतना टैलेंट है कि बॉलीवुड इसे हैंडल नहीं कर पा रहा है। मामले को तूल पकड़ता देख ऐसा लग रहा है कि रहमान इस बहस को लंबा नहीं खींचना चाहते। उन्होंने शेखर कपूर के ट्वीट को रीट्विट करते हुए लिखा कि ये आगे बढ़ने का समय है।