IIT खड़गपुर के शोधकर्ताओं ने कोरोना रैपिड टेस्ट के लिए एक नई टेक्नोलॉजी विकसित करने का दावा किया है, जिसका नाम नोवल टेक्नोलॉजी रखा गया है। यह डिवाइस एक मोबाइल एप्लिकेशन के जरिए जांच के एक घंटे के भीतर परीक्षण के परिणाम देने में सक्षम बताई जा रही है।
#IITKharagpur #CoronaTest #RapidCoronaTest