¡Sorpréndeme!

होटल इंडस्ट्री आईसीयू में : होटल्स से बुकिंग राशि वापस मांगने लगे लोग, सरकार से वेंटीलेटर की दरकार

2020-07-26 188 Dailymotion

कोरोना कहर में जयपुर ही नहीं प्रदेश भर की होटल इंडस्ट्री ( Tourism and hotel industry ) आईसीयू ( ICU ) में पहुंच गई है। सरकार ने जरूर अगस्त से होटल खोलने की अनुमति दे दी हो, लेकिन बिजनेस 5 से 10 प्रतिशत तक भी नहीं हो रहा। ऊपर से जिन्होंने होटल्स में एडवांस बुकिंग कराई थी, वे भी अब अपनी बुकिंग राशि वापस मंगने लगे है। ऐसे में अब होटल्स को अन्य इंडस्ट्री की तरह सरकार से तत्काल वेंटीलेटर की जरुरत है। ऐसा नहीं होने पर बजट होटल्स बंद हो जाएंगे। लाखों कर्मचारी और होटल्स से जुड़े अन्य छोटे—छोटे वेंडर्स बेरोजगार हो जाएगें। इस पीड़ा को लेकर शहर के होटल्स संचालकों से बातचीत की।